Gold rate: कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 764 रुपया गिरकर 52,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 53,111 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,592 रुपये लुढ़ककर 58,277 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,869 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए एमसीएक्स में सोने की कीमत में गिरावट आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,775 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 20.13 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
सोना वायदा कीमतों में भी गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 724 रुपये की गिरावट के साथ 51,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 724 रुपये यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,347 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,570 रुपये की गिरावट के साथ 57,706 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 1,570 रुपये यानि 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,706 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 14,975 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
और लुढ़क सकती है कीमत
सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमत में और बड़ी गिरावट आ सकती है। ऐसा इसलिए कि जिस तरह से वैश्विक बाजार में सोने की कीमत नीचे आई और घरेलू बाजार में शादियों का सीजन नहीं होने से मांग घटी है, उसको देखते हुए कीमत और कम हो सकती है।
Latest Business News