Gold Price Today on 2nd august 2024 : सोने-चांदी की कीमतों में आज शुक्रवार को भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है। यूएस फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा महंगाई में गिरावट आने की बात कहने से आगामी फेड मीटिंग्स में रेट कट को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसका सीधा असर
सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। वहीं, यूएस डॉलर कमजोर पड़ा है। रेट कट की उम्मीदों से यूएस डॉलर और और यूएस ट्रेजरी यील्ड कमजोर पड़ेगी। दूसरी तरफ, इजराइल- फिलिस्तीन संघर्ष बढ़ने से भी सोने और दूसरी कीमती धातुओं के भाव में तेजी दिखी है।
सोने-चांदी के घरेलू भाव
सोने की घरेलू वायदा कीमतें शुक्रवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.63 फीसदी या 438 रुपये की बढ़त के साथ 70,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी बढ़त दिखी है। एमसीएक्स पर 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुक्रवार सुबह 1.32 फीसदी या 1090 रुपये की भारी बढ़त के साथ 83,684 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर सोना
वैश्विक स्तर की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोना 0.73 फीसदी या 18.10 डॉलर की बढ़त के साथ 2,498.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। इससे इतर गोल्ड हाजिर 0.43 फीसदी या 10.53 डॉलर की बढ़त के साथ 2,456.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
कॉमेक्स पर चांदी बढ़त के साथ और सिल्वर स्पॉट भी बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी। कॉमेक्स पर चांदी 1.38 फीसदी या 0.39 डॉलर की तेजी के साथ 28.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 1.09 फीसदी या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 28.83 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
Latest Business News