Gold Price Today: सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, छुआ ऑल टाइम हाई
Gold Rate Today: वैश्विक कारणों के चलते सोना एक बार फिर ऑल टाइम हाई को छू गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का रेट 2,042 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस कारण सोने का दाम अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक,दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। इससे पहले 24 कैरेट सोने की कीमत 63,200 रुपये थी। वहीं, चांदी की कीमत में भी 500 रुपये का उछाल दर्ज किया है और यह 79,700 के करीब पहुंच गई है।
वैश्विक स्तर पर जारी तेजी
सोने की कीमतों में तेजी की वजह वैश्विक स्तर पर गोल्ड में जबरदस्त खरीदारी का होना है, जिसके कारण इसके दाम लगातार हाई के करीब बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी मार्केट में स्पॉट पर सोने का रेट 2,042 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। यह पिछले कारोबारी सत्र से करीब 2 डॉलर अधिक है। वहीं, चांदी की कीमत भी 25.30 डॉलर प्रति औंस के करीब है।
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी की वजह
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी की वजह डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना है। यह घटकर 103 के करीब आ गई है और शुक्रवार के सत्र में इसमें करीब 0.30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। अमेरिका में महंगाई दर घटने के कारण फेड भी ब्याज दरों में नरमी के संकेत दे चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो दूसरी छिमाही में अमेरिका में ब्याज दरें घट सकती है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व फिर से ब्याज दर नहीं बढ़ाएगा और संभावित रूप से वर्ष 2024 की पहली छमाही में मौद्रिक नीति में ढील देगा। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिलता रहेगा।
देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें
- अहमदाबाद - 63,810 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
- जयपुर - 63,910 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
- कोलकाता- 63,760 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
- बेंगलुरु- 63,760 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
- चंडीगढ़- 63,910 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
- सूरत - 63,810 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
- मेंगलुरू - 63,760 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
- नासिक - 63,790 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)
(सोर्स:गुडरिटर्न्स)