A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price: सोने के भाव ने एक बार फिर बनाया नया रिकॉर्ड, चेक करें आज के ताजा भाव

Gold Price: सोने के भाव ने एक बार फिर बनाया नया रिकॉर्ड, चेक करें आज के ताजा भाव

गुरुवार को सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को सोने का भाव 900 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

नए रिकॉर्ड पर सोने का भाव- India TV Paisa Image Source : FREEPIK नए रिकॉर्ड पर सोने का भाव

ज्वैलरी विक्रेताओं द्वारा सोने की लगातार खरीदारी की वजह से आज गोल्ड का भाव एक बार फिर नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ये लगातार तीसरा दिन है जब सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, जिससे आज दिल्ली में सोने का ताजा भाव बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया।

बुधवार को 900 और गुरुवार को 400 रुपये बढ़े थे दाम

बताते चलें कि गुरुवार को सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को सोने का भाव 900 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में तेजी का सिलसिला जारी है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ताजा मांग के कारण चांदी भी आज 500 रुपये के उछाल के साथ 94,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी का भाव 94,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

त्योहार और शादियों की डिमांड पूरी करने के लिए जमकर सोना खरीद रहे ज्वैलर्स

बाजार सूत्रों ने बताया कि त्योहारों और शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स बड़ी मात्रा में लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही विदेशी बाजारों में मजबूत रुख की वजह से भी सोने की कीमतें इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस रुख के कारण भी सर्राफा कीमतों में तेजी आई है कि वे इस साल ब्याज दरों में कटौती की आक्रामक गति बनाए रखेंगे।

MCX पर सोने के भाव में गिरावट

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 181 रुपये की गिरावट के साथ 75,206 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंधों की कीमत 142 रुपये की गिरावट के साथ 92,522 रुपये प्रति किलो रह गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमोडिटी मार्केट में सोना 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,687.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। एशियाई कारोबारी घंटों में वैश्विक स्तर पर चांदी भी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.23 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Latest Business News