Gold Price Today: भारत में आज सोना 50,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। कहा जाता है कि निवेशक सोने (Gold) को सबसे भरोसेमंद निवेश मानते हैं। अब त्योहार का सीजन शुरु हो गया है। अगर आप दशहरा से पहले सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आप खरीद सकते हैं क्योंकि आज सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे में भारतीय अधिक मात्रा में सोने की खरीददारी करते हैं। यही हाल चांदी का भी है। वह 56,900 रुपये प्रति किलो पर बिजनेस कर रही है।
अन्य शहरों में क्या है सोने का हाल?
भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में गुड रिटर्न्स के मुताबिक, आज सोने का भाव 50,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही रेट कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और विशाखापटनम में भी है। दिल्ली में 50,890 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत है। वहीं चेन्नई में 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना आज कारोबार कर रहा है। मुंबई और दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 56,900 रुपये है। यही हाल कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ का भी है। हालांकि चेन्नई में 62,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर चांदी कारोबार कर रही है।
कल कैसा था मार्केट का हाल?
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच भारतीय बाजार में शनिवार को सोने के भाव में गिरावट देखी गई थी। सोना 170 रुपये सस्ता होकर 50,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता रहा था। वहीं उससे पहले के सत्र में आखिरी बार सोना 280 रुपया महंगा हुआ था। चांदी कल 100 रुपये सस्ता हुई थी और 56,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती रही थी।
भारत के स्वर्ण भंडार में भी भारी गिरावट
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी रहने के बीच 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 अरब डॉलर रह गया है। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले सप्ताह 5.2 अरब डॉलर से अधिक घटकर 545.54 अरब डॉलर रह गया था। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 7.688 अरब डॉलर घटकर 477.212 अरब डॉलर रह गया। डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है। आंकड़ों के अनुसार, सोने के भंडार का मूल्य 30 करोड़ डॉलर घटकर 37.886 अरब डॉलर पर आ गया है।
Latest Business News