Gold Price Today : सोने में आज देखी जा रही तेजी, चांदी भी चमकी, जानिए क्या हैं भाव
Gold Price Today on 8th May 2024 : सोना आज बुधवार सुबह 71,203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी वायदा 83,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
Gold Price Today on 8th May 2024 : घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.08 फीसदी या 55 रुपये की तेजी के साथ 71,203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने में बढ़त दिखी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) मंगलवार को 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 200 रुपये अधिक है।’’
बढ़ी सेफ हैवन एसेट्स की मांग
गांधी ने कहा, ‘‘इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में तेजी आई। अमेरिकी नीति निर्माताओं की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं ने भी सोने को समर्थन दिया। गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए हमास समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को इजरायल द्वारा अस्वीकार किए जाने से सेफ हैवन एसेट्स की मांग बढ़ गई।’’
चांदी में भी उछाल
घरेलू वायदा बाजार में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.18 फीसदी या 152 रुपये की बढ़त के साथ 83,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी का हाजिर भाव 700 रुपये के उछाल के साथ 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.03 फीसदी या 0.80 डॉलर की बढ़त के साथ 2,325 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.18 फीसदी या 4.21 डॉलर की बढ़त के साथ 2,318.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिली हैं। कॉमेक्स पर वैश्विक चांदी 0.22 फीसदी या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 27.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी हाजिर 0.58 फीसदी या 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 27.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।