Gold Price Today on 6th september 2024 : सोने- चांदी की कीमतों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी ये कीमती धातुएं हरे निशान पर ट्रेड करती दिखीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार दोपहर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.06 फीसदी या 45 रुपये की बढ़त के साथ 71,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है।
चांदी में भी दिखी तेजी
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी वायदा हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुक्रवार दोपहर 0.03 फीसदी या 29 रुपये की बढ़त के साथ 84,966 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो शुक्रवार को सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। कॉमेक्स पर सोना 0.18 फीसदी या 4.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2547.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.02 फीसदी या 0.53 डॉलर की बढ़त के साथ 2,517.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतें शुक्रवार को सपाट ट्रेड करती दिखीं। कॉमेक्स पर चांदी बिना किसी बदलाव के 29.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.08 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 28.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
Latest Business News