Gold Price Today on 28 March 2024 : सोने की कीमतों में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.31 फीसदी या 203 रुपये की बढ़त के साथ 66,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.24 फीसदी या 159 रुपये की बढ़त के साथ 67,103 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। निवेशक इस समय अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। इससे यूएस फेड पॉलिसी को लेकर कुछ संकेत मिल सकते हैं।
चांदी की कीमतों में उछाल
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.24 फीसदी या 178 रुपये की बढ़त के साथ 74,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक बाजार में भी चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार की बात करें, तो गुरुवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.13 फीसदी या 2.80 डॉलर की बढ़त के साथ 2215.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.04 फीसदी या 0.78 डॉलर की बढ़त के साथ 2195.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार सुबह बढ़त देखने को मिली। चांदी का वैश्विक वायदा भाव गुरुवार सुबह 0.11 फीसदी या 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 24.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.15 फीसदी या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 24.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Latest Business News