Gold Price Today on 24th April 2024 : वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में दो सत्रों के बाद तेजी लौट आई। सोना 410 रुपये की तेजी के साथ 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 250 रुपये बढ़कर 83,750 रुपये प्रति किलो हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि दिल्ली में सोना 410 रुपये चढ़कर 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमतों में भी तेजी
इसी तरह, चांदी की कीमत भी 250 रुपये की तेजी के साथ 83,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसका पिछला बंद भाव 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। यह पिछले बंद भाव से 410 रुपये अधिक है।’’
वैश्विक स्तर पर सोने चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (कमोडिटी मार्केट) में हाजिर सोना 2,322 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर मजबूत है। गांधी ने कहा कि अमेरिका में वृहद-आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई, जिससे सर्राफा कीमतों को हाल के निचले स्तर से वापस उछाल में आने में मदद मिली। चांदी भी बढ़त के साथ 27.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले सत्र में यह 26.80 डॉलर प्रति औंस पर रही थी। ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं करेंसी) प्रणव मेर ने कहा, ‘‘अब तक सोने की कीमतों में स्थिर चाल देखी जा रही है। अब नजरें गुरुवार को अमेरिकी जीडीपी आंकड़े और शुक्रवार को व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मुद्रास्फीति पर टिकी रहेंगी। इससे ब्याज दर में कटौती के बारे में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख को समझा जा सकेगा।’'
Latest Business News