A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: छठ पर्व से पहले सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितने हैं 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम

Gold Price Today: छठ पर्व से पहले सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितने हैं 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम

Gold Price - India TV Paisa Image Source : FILE Gold Price

यदि आप छठ पर अपने परिवार को बेहतरीन गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमत में आज एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। दुनिया भर के बाजारों में कमजोरी के बीच भारत में भी सोना सस्ता हो गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 105 रुपये की गिरावट के साथ 50,889 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,994 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। 

चांदी की कीमतों में तेजी 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 58,336 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार के आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में चार पैसे की तेजी रही। इसका कारण विदेशों में डॉलर का कमजोर होना और घरेलू शेयर बाजार में तेजी का होना था। 

इंटरनेशनल मार्केट में घटे दाम 

इंटरनेशनल मार्केट में सोना नुकसान के साथ 1,653.25 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 19.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘बैंक आफ जापान और ईसीबी नीतिगत फैसलों के बाद डॉलर में तेजी लौटने के बाद कॉमेक्स में सोने का पिछला हाजिर भाव 1,653.25 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।’’

Latest Business News