Gold Price Today: सोना चांदी खरीदने से पहले जान लें आज के रेट, होगा बड़ा फायदा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 21.22 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।
सोना या चांदी की ज्वैलरी खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सराफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार के मुकाबले आज सोने के दाम में 45 रुपये का बदलाव आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती आने के बाद चांदी की कीमत में भी तेजी आई है।
आज कितने हैं सोने के भाव
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 45 रुपये की तेजी के साथ 53,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 316 रुपये की तेजी के साथ 61,732 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
अंततराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़े दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 21.22 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई मजबूती के कारण स्थानीय बाजार में मूल्यवान धातु की कीमतों में तेजी आई।’’
सोना वायदा में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 58 रुपये की तेजी के साथ 52,901 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 58 रुपये या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 5,942 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,764.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा भाव में तेजी
वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 263 रुपये बढ़कर 61,241 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 263 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,241 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 12,633 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई।