A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: सोने के भाव में एक बार फिर आई गिरावट, चेक करें आज की ताजा कीमतें

Gold Price Today: सोने के भाव में एक बार फिर आई गिरावट, चेक करें आज की ताजा कीमतें

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च ऐनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसमें 78,500 रुपये और 77,500 रुपये के बीच तेजी से उतार-चढ़ाव आया।’’

बुधवार को चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं- India TV Paisa Image Source : PIXABAY बुधवार को चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं

Gold Price Today: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। आज एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कमजोर ग्लोबल ट्रेंड को फॉलो करते हुए राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। ज्वैलर्स और रिटेल दुकानदारों की कमजोर मांग की वजह से सोने की कीमतों में ये गिरावट देखने को मिली है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने के भाव में हुए इस बदलाव की जानकारी दी। 

बुधवार को चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं

जहां एक तरफ आज सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ चांदी का भाव बिना किसी बदलाव के 96,700 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 80,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इससे पहले ये 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान सोना 1007 रुपये गिरकर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर आ गया था।

डॉलर इंडेक्स में तेजी के बीच सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च ऐनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसमें 78,500 रुपये और 77,500 रुपये के बीच तेजी से उतार-चढ़ाव आया।’’ 

डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडा से मजबूत होगा अमेरिकी डॉलर

ग्लोबल मार्केट में कॉमेक्स सोना वायदा 0.57 प्रतिशत या 15.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2734.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी डॉलर में तेजी आ रही है क्योंकि बाजार का मानना ​​है कि डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडा और शुल्कों से अमेरिकी करेंसी मजबूत होगी। ये बदले में कीमती धातु के लिए नेगेटिव है क्योंकि इसकी कीमत और कारोबार मुख्य रूप से डॉलर में होता है। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 1.10 प्रतिशत गिरकर 32.42 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

Latest Business News