A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आया बदलाव, खरीदारी से पहले जरूर चेक कर लें आज के रेट

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आया बदलाव, खरीदारी से पहले जरूर चेक कर लें आज के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,709 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.05 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Gold Silver rates- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Silver rates

सोना और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो आप आज दोनों कीमती धातुओं में हुए बदलाव को जरूर जांच लें। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 135 रुपये मजबूत होकर 51,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

चांदी हुई सस्ती

चांदी की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 61,618 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। गौरतलब है कि बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 50 पैसे चढ़कर 81.42 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,709 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.05 डॉलर प्रति औंस पर रही।

क्या कहते हैं जानकार 

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिका के महत्वपूर्ण मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार भागीदारों ने सतर्कता का रुख बरता। मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पता चलते कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों को लेकर रुख क्या रहेगा।’’
  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विनय रजनी ने कहा, ‘‘सोमवार को भारी तेजी दर्ज करने के बाद सोना पिछले दो कारोबारी सत्रों से ‘सुगठन’ के दौर में रहा। निवेशकों को अमेरिकी मध्यावधि चुनावों पर अनिश्चितता के बीच मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है।’’ 

सोना वायदा में तेजी 

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से बृहस्पतिवार को सोने का वायदा भाव 97 रुपये की तेजी के साथ 51,603 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 97 रुपये या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,603 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 7,737 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

चांदी वायदा भाव में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 217 रुपये फिसलकर 61,740 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 217 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,344 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 15,678 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.28 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Latest Business News