Gold Price Today on 24th June 2024 : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 120 रुपये के नुकसान के साथ 73,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
24 कैरेट सोने का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं। यह पिछले बंद भाव से 120 रुपये कमजोर है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 2,318 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।, जबकि चांदी गिरावट के साथ 29.47 डॉलर प्रति औंस पर थी। गांधी ने कहा कि शुक्रवार को जारी अमेरिकी विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों के अपेक्षा से अधिक मजबूत होने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिससे व्यापारियों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
घरेलू वायदा भाव में तेजी
घेरलू वायदा कारोबार में सोमवार शाम सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.15 फीसदी या 108 रुपये की बढ़त के साथ 71,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.10 फीसदी या 91 रुपये की बढ़त के साथ 89,221 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
Latest Business News