Gold Price Today on 31st august 2024 : सोने की कीमतों में शनिवार को गिरावट दर्ज हुई है। सोने के साथ ही चांदी के दाम भी लुढ़क गए। इंदौर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 1200 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुसार, औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 73600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा और चांदी 85500 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वहीं, चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति नग रहा।
दिल्ली में सोने-चांदी के भाव
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा था। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग के कारण दिल्ली में सोने की कीमत 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, शुक्रवार को चांदी की कीमत 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
MCX पर सोने-चांदी का भाव
एमसीएक्स पर शुक्रवार को 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाली सोना 0.06 फीसदी या 40 रुपये बढ़कर 71,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.04 फीसदी या 38 रुपये की बढ़त के साथ 85,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हु्ई थी।
वैश्विक स्तर पर सोना
वैश्विक स्तर पर सोने का भाव इस हफ्ते बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। कॉमेक्स पर सोना 1.28 फीसदी या 32.70 डॉलर गिरकर 2527.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.68 फीसदी या 17.19 डॉलर की गिरावट के साथ 2503.39 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
वैश्विक स्तर पर चांदी
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी 2.82 फीसदी या 0.85 डॉलर की गिरावट के साथ 29.14 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। वहीं, सिल्वर स्पॉट 1.89 फीसदी या 0.56 डॉलर की गिरावट के साथ 28.86 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
Latest Business News