Gold rates today 15 July: सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अब देरी आपको महंगी पड़ सकती है। बीते हफ्ते कीमतों में आई गिरावट के बाद एक बार फिर दाम में तेजी आने लगी है। शुक्रवार को दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में सोने के भाव (Gold Price in India) बढ़ गए हैं। दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Price in Delhi) 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 46,500 रुपये पर बना हुआ है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 210 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 50,703 रुपये बने हुए हैं। यहां बताए गए सोने और चांदी के रेट दोपहर 12 बजे के हैं और हर दिन उतार-चढ़ाव जारी है।
देश के प्रमुख शहरों में Gold के दाम
Image Source : fileGold Rate 15 July
एक साल के निचले स्तर पर सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। गुरुवार को डॉलर की मजबूती के बीच सोना 2% से अधिक गिरकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर 2:02 बजे तक हाजिर सोना 1.5% गिरकर 1,710.02 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा 1.7% गिरकर 1,705.8 डॉलर पर बंद हुआ। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉलर 20 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है, वहीं महंगाई को देखते हुए सोना पसंदीदा बचत ठिकाना बन गया है।
जानिए क्यों गिर रहा है सोना
सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की दर में उतार-चढ़ाव के कई कारण हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों में सोने का भंडार, उनकी ब्याज दरें, आभूषण बाजार, भौगोलिक तनाव, व्यापार युद्ध और कई अन्य। कहा जाता है कि कारक सोने की दर को प्रभावित करते हैं। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत के रूप में सोने की दरें घट रही हैं।
Latest Business News