Gold Price Today on 24th June 2024 : सोने की कीमतें हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी है। सोने की वायदा कीमत भी आज हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुरुआती कारोबार में 0.15 फीसदी या 105 रुपये की बढ़त के साथ 71,689 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह सोने की कीमतें हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी हैं।
चांदी के भाव भी बढ़े
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में चांदी के भाव हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.11 फीसदी या 101 रुपये की बढ़त के साथ 89,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, इस समय 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.09 फीसदी या 84 रुपये की बढ़त के साथ 91,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.30 फीसदी या 6.90 डॉलर की बढ़त के साथ 2338.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोना वायदा 0.17 फीसदी या 4.04 डॉलर की बढ़त के साथ 2326.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी के वैश्विक भाव सोमवार को करीब-करीब सपाट ट्रेड करते दिखे। कॉमेक्स पर चांदी 0.06 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 29.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी हाजिर 0.21 फीसदी या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 29.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
Latest Business News