A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price: सोने के भाव में 1150 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी, जानें आज कहां पहुंची गोल्ड की कीमतें

Gold Price: सोने के भाव में 1150 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी, जानें आज कहां पहुंची गोल्ड की कीमतें

शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1500 रुपये के उछाल के साथ 93,000 रुपये प्रति किलो हो गयी। चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को चांदी 91,500 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

सोने की कीमतों में बड़ी तेजी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK सोने की कीमतों में बड़ी तेजी

Gold Price: त्योहारी सीजन के बीच सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज यानी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (99.9% शुद्धता) सोने का भाव 1150 रुपये की ताजा बढ़ोतरी के साथ 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल लेवल पर पॉजिटिव ट्रेंड के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से सोने के भाव में ये तेजी आई है। आज की इस ताजा बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई हैं। 

1500 रुपये के उछाल के साथ 93,000 रुपये पर पहुंचा चांदी का दाम

इससे पहले गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1500 रुपये के उछाल के साथ 93,000 रुपये प्रति किलो हो गयी। चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को चांदी 91,500 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

1150 रुपये की तेजी के साथ 78,100 रुपये पर पहुंचा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड

बताते चलें कि सोने के भाव में लगातार 3 दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी। तीन दिन की गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1150 रुपये उछलकर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड से सोने की कीमतों में तेजी आई है।

MCX पर भी सोने के दाम बढ़े

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 613 रुपये बढ़कर 75,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिसिस डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। उच्च बेरोजगारी दावे और कच्चे तेल की ऊंची कीमतें महंगाई के दबाव का संकेत हैं।’’ ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 2,660.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Latest Business News