A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today : धनतेरस से पहले सस्ता हो गया सोना, लुढ़क गये भाव, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

Gold Price Today : धनतेरस से पहले सस्ता हो गया सोना, लुढ़क गये भाव, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

Gold Price Today on 28th October 2024 : धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को सोने का हाजिर भाव 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

सोने चांदी के भाव- India TV Paisa Image Source : FILE सोने चांदी के भाव

Gold Price Today on 28th October 2024 : विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्चस्तर हासिल कर लिया था। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इस बीच, सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

क्या है सोने में गिरावट की वजह

व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 312 रुपये घटकर 78,220 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई और कॉमेक्स में भी कमजोरी देखने को मिली, क्योंकि इजरायल-ईरान संघर्ष में तनाव कम होने के संकेतों के बीच मुनाफावसूली देखने को मिली।’’

Dhanteras 2024 : गोल्ड जूलरी पर बंपर डिस्काउंट्स, सोने के सिक्के फ्री, देखें इन ज्वैलर्स के ऑफर्स

चांदी की कीमतों में भी मंदी

एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 585 रुपये की गिरावट के साथ 96,549 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के अनुसार, मध्यम से लंबी अवधि में चांदी, सोने से बेहतर प्रदर्शन करेगी। अगले 12-15 महीनों में चांदी एमसीएक्स में 1.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम और कॉमेक्स पर 40 डॉलर प्रति औंस के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 0.38 प्रतिशत गिरकर 2,744 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Latest Business News