Gold Price: ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं के भाव में तेजी के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 900 रुपये की तेजी के साथ 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने ये जानकारी साझा की है। मंगलवार को, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठान के कारण चांदी भी आज 3,000 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जल्द ही 3,200 डॉलर के पार पहुंच सकता है सोने का भाव
इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 900 रुपये चढ़कर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले सेशन में सोना 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। भारतीय सर्राफा एवं आभूषण विक्रेता संघ (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं। ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के उपाध्यक्ष - शोध (जिंस एवं मुद्रा) प्रणव मेर ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में तेजी जारी है, क्योंकि वायदा कारोबार में कीमतें 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।’’
क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव
प्रणव मेर ने कहा, ‘‘कमजोर डॉलर, वैश्विक केंद्रीय बैंकों से और ज्यादा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, सुरक्षित निवेश की मांग और ईटीएफ फंड के फ्लो से कीमतों को समर्थन मिल रहा है।’’ कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।
एमसीएक्स पर भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमत
दूसरी ओर, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोना अनुबंध 997 रुपये की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छूते हुए 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। हालांकि, दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध 419 रुपये की गिरावट के साथ 91,974 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 2,681.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
हर जगह नई ऊंचाई छू रहा सोने का दाम
दिन के कारोबार में विदेशी बाजारों में इसके भाव 2,694.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती को लेकर लगातार आशावाद के बीच हाल में आई तेजी के कारण कॉमेक्स के साथ-साथ घरेलू मोर्चे पर भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। साथ ही इस सप्ताह आने वाले संकेतों और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।’’
पीटीआई इनपुट्स के साथ...
Latest Business News