A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना हो गया बहुत महंगा, कीमतें अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर, ये हैं दिल्ली में आज के भाव

सोना हो गया बहुत महंगा, कीमतें अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर, ये हैं दिल्ली में आज के भाव

राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 480 रुपये की मजबूती के साथ 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

gold rate- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate today

सोने की कीमतों में तेजी का रुख अभी जारी है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको आज की ताजा कीमतों को देखकर झटका लग सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी तेजी के बीच आज दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतों में 480 रुपये की तेजी देखी गई है। इसके साथ ही सोने के दाम 62000 रुपये के स्तर को भी पार करते दिख रहे हैं।

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 480 रुपये की मजबूती के साथ 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 410 रुपये की तेजी के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये बढ़कर 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,041 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 25.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। शुक्रवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में तेजी रही। 

गांधी ने कहा कि कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोने की कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स और बांड प्रतिफल में गिरावट से हाजिर कीमत में तेजी की धारणा को बल मिला।

Latest Business News