अक्षय तृतीया से पहले सोने में भूचाल, कीमतों में आई अचानक तेजी के बाद आज यहां पहुंचे दाम
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमशः 1,996 डॉलर प्रति औंस और 25.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
अगर आप भी अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद की प्लानिंग कर रहे थे, तो आज की कीमतें आपके मंसूबों पर पानी फेर सकती हैं। बीते दो दिन की नरमी के बाद आज अचानक कीमतों में जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई है। आज के कारोबार में सोना एक बार फिर 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है। ऐसे में अब अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी फीकी रहने की आशंका दर्ज की जा रही है।
सोने की कीमतों में 440 रुपये की तेजी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 440 रुपये उछलकर 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में पीली धातु 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी भी 850 रुपये की तेजी के साथ 75,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विदेशी बाजारों में भी कीमतें सुर्ख
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 440 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,340 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमशः 1,996 डॉलर प्रति औंस और 25.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। एशियाई कारोबारी घंटों में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। गांधी ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,996 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20% गिरावट की आशंका
सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर देखने को मिल सकता है। आभूषण विक्रेताओं ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 प्रतिशत तक गिरावट आने की आशंका जताई है। सोना इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोग बेहद जरूरी होने पर ही सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसका असर अक्षय तृतीया पर महंगे आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ सकता है।