Gold Rate Today: नवंबर के पहले ही दिन सोना पर छाया महंगाई का बुखार, चांदी भी हो गई बहुत महंगी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,649.8 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 19.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
यदि आप सोना चांदी खरीदे की सोच रहे हैं तो शायद आपने देर कर दी है। लेकिन यदि आपने निवेश के लिए सोना या चांदी खरीदी थी, तो आपके लिए जरूर ही राहत भरी खबर है। क्योंकि नवंबर के पहले ही दिन सोने और चांदी की कीमत में जोरदार उछाल देखने को मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 177 रुपये की तेजी के साथ 50,869 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में पीली धातु की कीमत 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी।
चांदी में 1000 रुपये का उछाल
चांदी की कीमत 57,978 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,022 रुपये बढ़कर 59,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,649.8 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 19.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
एक तिमाही में ये है सोने की कीमत
बीती तिमाही में सोने की औसत कीमत (सीमा-शु्ल्क एवं जीएसटी को छोड़कर) 44,351 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर तिमाहियों में देश के भीतर सोने की कीमतों में करीब चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
क्या कहते हैं जानकार
रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "कॉमेक्स गोल्ड ने नवंबर महीने में लगातार सातवें महीने गिरावट के बाद सकारात्मक नोट पर शुरुआत की, जो कम से कम 1960 के बाद से सबसे लंबी हार का सिलसिला है, फेडरल रिजर्व द्वारा इस हफ्ते एक और रेट हाइक की उम्मीद है।"
आभूषणों की मांग में 17 प्रतिशत की तेजी
जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की कुल आभूषण मांग 17 प्रतिशत बढ़कर 146.2 टन हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 125.1 टन रही थी। मूल्य के संदर्भ में आभूषण की मांग इस तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 64,860 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 53,330 करोड़ रुपये था। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ गई। एक साल पहले की समान तिमाही में सोने की मांग 168 टन रही थी। अगर मूल्य के संदर्भ में देखें, तो भारत में सोने की मांग इस तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर 85,010 करोड़ रुपये की हो गई। जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही में भारत में 71,630 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की मांग रही थी।