अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोना और चांदी खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी का भाव गिरकर क्रमशः 2,003 डॉलर प्रति औंस और 25.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
अक्षय तृतीया के मौके पर यदि आप भी सोना चांदी (Gold Silver Price) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 180 रुपये गिरकर 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 60,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमतों में भी 240 रुपए की गिरावट आ गई। इसी के साथ 75,780 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, ’कीमतों में हाल के सुधार के बाद और अक्षय तृतीया से पहले घरेलू बाजार में सोने की मांग में सुधार होने की संभावना है।दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना 180 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी का भाव गिरकर क्रमशः 2,003 डॉलर प्रति औंस और 25.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 208 रुपये बढ़कर 60,537 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 208 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,537 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,695 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 414 रुपये की तेजी के साथ 76,091 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 414 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,091 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 13,363 लॉट का कारोबार हुआ।