A
Hindi News पैसा बिज़नेस सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानिए क्या है आज के ताजा रेट

सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानिए क्या है आज के ताजा रेट

दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने में 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हुआ। यह प्रति 10 ग्राम 105 रुपये की गिरावट को दर्शाता है।

Gold falls Rs 105; silver declines Rs 572- India TV Paisa Image Source : FILE Gold falls Rs 105; silver declines Rs 572

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,187 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 572 रुपये की गिरावट के साथ 68,754 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने में 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हुआ। यह प्रति 10 ग्राम 105 रुपये की गिरावट को दर्शाता है।’’ विदेशी बाजारों में सोना 1,883 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘शुरुआती एशियाई करोबार के घंटों के दौरान सोने की कीमतें सपाट थीं, क्योंकि कारोबारियों को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार था। मुद्रास्फीति के आंकड़े ही आगे अमेरिकी केंद्रीय बैंक का रुख तय करेंगे।’’ 

Latest Business News