A
Hindi News पैसा बिज़नेस सस्ता हो गया सोना चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें गोल्ड के रेट

सस्ता हो गया सोना चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें गोल्ड के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 24.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Gold Rate- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate

अगर आप सोने या चांदी की खरीद करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 24.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

आज की कीमतों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 180 रुपये की गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 240 रुपये बढ़कर 72,140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 180 रुपये की गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 24.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 112 रुपये घटकर 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 112 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 18,717 लॉट का कारोबार हुआ। 

वायदा में चांदी भी लुढकी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 394 रुपये की गिरावट के साथ 71,824 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 394 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,824 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 15,439 लॉट का कारोबार हुआ। 

Latest Business News