A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिकॉर्ड भाव से सोना हुआ धड़ाम, चांदी में भी मुनाफावसूली, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट

रिकॉर्ड भाव से सोना हुआ धड़ाम, चांदी में भी मुनाफावसूली, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई।

Gold- India TV Paisa Image Source : FILE सोना

वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। कारोबार के दौरान सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, विदेशी बाजारों में चांदी के भाव में गिरावट के बाद मुनाफावसूली के कारण चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 400 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

इस कारण सोने की कीमत में गिरावट 

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का अनुबंध 145 रुपये गिरकर 75,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत एमसीएक्स में 1,280 रुपये गिरकर 91,077 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। ईरान और इजरायल के बीच पश्चिम एशिया में तनाव के कारण भी सोने में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और एमसीएक्स में इसके 75,450-76,350 रुपये के दायरे में रहने का अनुमान है। 

कॉमेक्स भी सोना लुढ़का 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष एवं शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ब्याज दरों में कटौती को लेकर बाजार की धारणा तटस्थ बनी हुई है, जिसमें 0.25 (चौथाई) प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े अनुरूप आ रहे हैं, जिससे दरों में बड़ी कटौती की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं।’’ एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.38 प्रतिशत गिरकर 2,655.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 1.79 प्रतिशत गिरकर 31.43 डॉलर प्रति औंस रह गयी। 

Latest Business News