A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना हुआ महंगा और चांदी हुई सस्ती, खरीदने से पहले जानें दोनों कीमती धातु के लेटेस्ट रेट

सोना हुआ महंगा और चांदी हुई सस्ती, खरीदने से पहले जानें दोनों कीमती धातु के लेटेस्ट रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,324 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर की तेजी है।

Gold - India TV Paisa Image Source : FILE सोना

मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। यह पिछले बंद भाव से 70 रुपये अधिक है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना उछला 

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,324 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर की तेजी है। गांधी ने कहा कि मंगलवार को बाजार में निराशाजनक धारणा के चलते सोने का कारोबार सीमित दायरे में हुआ। उन्होंने कहा, व्यापारियों का ध्यान इस सप्ताह के अंत में आने वाले व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़़े शामिल हैं। हालांकि, चांदी की कीमत में गिरावट आई और यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। पिछले सत्र में यह 29.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। 

सोना वायदा कीमतों में तेजी 

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 37 रुपये की तेजी के साथ 71,621 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 37 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,621 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 14,654 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

Latest Business News