आज सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी में क्या हुआ? जानें दोनों कीमती धातु के ताजा रेट
सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है। ऐसा घरेलू मांग बढ़ने से होगा।
ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 80,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 220 रुपये बढ़कर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 80,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोने में तेजी आई।
ग्लोबल मार्केट में भी महंगा हुआ
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 26.40 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,708.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, अमेरिका के उत्पादक मूल्य सूचकांक के कमजोर आंकड़ों के बाद अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट से बुधवार को सोने में तेजी आई।’’ गांधी ने कहा कि बाजार प्रतिभागियों का ध्यान अब बुधवार को जारी होने वाली उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) रिपोर्ट पर है। उन्होंने कहा कि अगर सीपीआई अनुमान से कम आता है, तो फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में कमी करने की संभावना बढ़ सकती है, और इससे कीमती धातुओं को और अधिक लाभ होगा। एशियाई बाजार में चांदी का वायदा भाव 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30.75 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 259 रुपये की तेजी के साथ 78,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 259 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 10,169 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमतें 368 रुपये चढ़कर 90,924 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।