A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने और चांदी में फिर लौटी तेजी, आज फिर हुआ इतना महंगा, जानें अपने शहर का रेट

सोने और चांदी में फिर लौटी तेजी, आज फिर हुआ इतना महंगा, जानें अपने शहर का रेट

ज्वैलर्स ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से खरीदारी बढ़ने से बाजार में धारणा मजबूत हुई, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.31 प्रतिशत बढ़कर 2,550.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

Gold- India TV Paisa Image Source : FILE सोना

त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ सोने और चांदी की कीमत में तेजी लौटने लगी है। आज लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से सोने की कीमतों को बल मिला। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही पिछले दो दिन में सोने की कीमतों में 1,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये की तेजी के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम से 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

इस कारण भाव में उछाल 

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से खरीदारी बढ़ने से बाजार में धारणा मजबूत हुई, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.31 प्रतिशत बढ़कर 2,550.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी डॉलर में गिरावट के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा, शेयर बाजार में बिकवाली और जोखिम से बचने की भावना ने सोने जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर प्रवाह को बढ़ावा दिया, जिससे भी सोने की कीमतों को समर्थन मिला। विदेशी बाजारों में चांदी का भाव भी बढ़कर 29.11 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

सोना वायदा 72,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर

मजबूत हाजिर मांग आने से बुधवार को सटोरियों के ताजा सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 277 रुपये बढ़कर 72,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर आपूर्ति वाले सोने का अनुबंध 277 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 14,930 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वायदा बाजार में चांदी की कीमत 1,251 रुपये उछलकर 84,932 रुपये प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी के भाव में तेजी आई।

Latest Business News