नयी दिल्ली। सोना और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 34 रुपये की तेजी के साथ 47,918 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47,884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
दूसरी ओर सफेद धातु की कीमतें भी बढ़ गई हैं। शुक्रवार को चांदी की कीमतों में 330 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इसी के साथ चांदी 61,006 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले साल 60,676 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,810 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'शुक्रवार को सीओएमईएक्स पर सोने की हाजिर कीमत 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।'
Latest Business News