नई दिल्ली। सोने-चांदी में बड़ी गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को एक बार फिर सोना 668 रुपये सस्ता होकर 51,727 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 1,390 रुपये गिरकर 67,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बीते पांच दिन में सोना करीब 3500 रुपये सस्ता हो चुका है। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेड की बैठक के नतीजे 16 मार्च को आने से पहले अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बड़ा उछाल देखने को मिला है। इससे सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1919 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं चांदी 24.90 डॉलर प्रति औंस पर रही। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1950 डॉलर प्रति औंस को पार कर गया था।
अभी और सस्ता होगा सोना
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि सोने में आगे और गिरावट आने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1900 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है। वहीं, चांदी 24.20 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकती है। ऐसे में भारतीय बाजार में सोने-चांदी कइी कीमत में और गिरावट आ सकती है।
54 हजार के पार निकल गया था सोना
नौ मार्च को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 427 रुपये की बढ़त के साथ 54,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी की कीमत भी 710 रुपये की बढ़त के साथ 72,028 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। उससे सोना करीब 3500 रुपये और चांदी 4000 रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है।
Latest Business News