A
Hindi News पैसा बिज़नेस Aadhaar पीवीसी कार्ड लेना हुआ अब और आसान, UIDAI ने शुरू की यह नई सुविधा

Aadhaar पीवीसी कार्ड लेना हुआ अब और आसान, UIDAI ने शुरू की यह नई सुविधा

ट्वीट के अनुसार, अब कोई व्यक्ति ऑनलाइन या किसी भी मोबाइल नंबर से आधार पीवीसी कार्ड पाने के लिए आवेदन कर सकता है।

<p>Aadhar PVC Card</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Aadhar PVC Card

Aadhaar पीवीसी कार्ड लेना हुआ अब और आसान हो गया है। दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों की समस्या को देखते हुए PVC Card लेने के नियम में बदलाव किया है। UIDAI की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। ट्वीट के अनुसार, अब कोई व्यक्ति ऑनलाइन या किसी भी मोबाइल नंबर से आधार पीवीसी कार्ड पाने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए ​रजिस्टर्ड मोबाइल जो आधार के साथ लिंक होना जरूरी नहीं है। अगर आप पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) और  Air Waybill number (AWB) भेजा जाएगा।

 

ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन 

सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

नीचे स्क्रॉल करेंगे तो ऑर्डरआधार पीवीसी कार्ड का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें 

इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और 28 अंकों का नामांकन आईडी दर्ज करें। 

अब अपना सुरक्षा कोड दर्ज करें। 

अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नीचे दिए माई मोबाइल नॉट रजिस्टर्ड पर क्लिक करें 

इसके बाद आप जो मोबाइल नंबर देना चाहते हैं उसे डालें 

दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें 

सत्यापन के बाद 'भुगतान करें' का चयन करें।

अब क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई से भुगतान करें।

​ इसके बाद सफल भुगतान हो जाने के बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाली एक रसीद प्राप्त होगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।

आधार पीवीसी कार्ड की विशेषताएं 

आधार पीवीसी कार्ड को सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सुरक्षित क्यूआर कोड होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, घोस्ट इमेज की सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा गिलोच पैटर्न के साथ जारी करने और प्रिंट की तारीख भी दी गई है। इससे लिए यह ज्यादा सुरक्षित है।

Latest Business News