A
Hindi News पैसा बिज़नेस गौतम अदाणी अमेरिका में करेंगे 10 अरब डॉलर का निवेश, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कही ये बात

गौतम अदाणी अमेरिका में करेंगे 10 अरब डॉलर का निवेश, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कही ये बात

गौतम अदाणी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, अदाणी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा और मजबूत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Gautam Adani- India TV Paisa Image Source : FILE गौतम अदाणी

जाने-माने उद्योगपति गौतम अदाणी ने बुधवार को अमेरिका में ऊर्जा और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में 10 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप को बधाई! जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी प्रगाढ़ होती जा रही है, अदाणी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा और मजबूत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य इसके जरिये 15,000 नौकरियां सृजित करने का है।’’ हालांकि, उन्होंने अमेरिका में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। 

Latest Business News