A
Hindi News पैसा बिज़नेस ग्रुप के शेयरों में तेजी का कमाल, 1 ही दिन में 26,400 करोड़ रुपये बढ़ गई Gautam Adani की दौलत

ग्रुप के शेयरों में तेजी का कमाल, 1 ही दिन में 26,400 करोड़ रुपये बढ़ गई Gautam Adani की दौलत

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 3115.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.48 फीसदी की तेजी के साथ 1385.40 रुपये पर बंद हुआ।

गौतम अडानी नेटवर्थ- India TV Paisa Image Source : FILE गौतम अडानी नेटवर्थ

भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भारी बढ़ोतरी हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार 1 ही दिन में गौतम अडानी की संपत्ति में $3.17B यानी 26,400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में यह उछाल आया है। इसके साथ ही गौतम अडानी की संपत्ति 104 अरब डॉलर हो गई है। वे इस समय दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनसे ऊपर 13वें नंबर पर मौजूद कार्लोस स्लिम की नेटवर्थ भी 104 अरब डॉलर है। ऐसे में गौतम अडानी जल्द ही अमीरों की लिस्ट में और ऊपर जा सकते हैं। इस साल अब तक गौतम अडानी की दौलत में 19.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में अच्छी तेजी

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 3115.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.48 फीसदी की तेजी के साथ 1385.40 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पावर का शेयर 7.17 फीसदी बढ़कर 680.25 रुपये पर बंद हुआ। अडानी एनर्जी का शेयर 1.69 फीसदी की उछाल के साथ 1061.25 रुपये पर बंद हुआ। अडानी ग्रीन का शेयर 1.44 फीसदी उछलकर 1858.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी टोटल का शेयर 1.95 फीसदी बढ़कर 930.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अडानी विल्मर का शेयर 1.99 फीसदी बढ़कर 344 रुपये पर बंद हुआ।

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट

भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज की गई है। 1 ही दिन में उनकी नेटवर्थ 21.2 मिलियन डॉलर यानी 176.50 करोड़ रुपये घट गई। इससे उनकी दौलत अब 110 अरब डॉलर है। इस साल अब तक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 13.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं।

Latest Business News