गौतम अदाणी के हाथ लगी एक और बड़ी डील, ग्रुप की इन दो कंपनियों को इस राज्य से मिला बड़ा ठेका
अदाणी पावर लिमिटेड ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 वर्ष की अवधि के लिए 1,496 मेगावाट (शुद्ध) आपूर्ति के लिए विद्युत आपूर्ति समझौता (पीएसए) किया है।
अदाणी की कंपनियों का मार्केट कैप 39,000 करोड़ बढ़ा
उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस सप्ताह 39,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर लगभग 15.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार से जुड़े इस समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण तीन दिन के कारोबार में मजबूत वित्तीय और परिचालन नतीजों के दम पर बढ़ा है। समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने का पूंजीकरण सबसे अधिक 23,268 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का मूल्यांकन 9,440 करोड़ रुपये बढ़ा। इस बीच, अदाणी पावर लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण गिरा है। समूह की अन्य कंपनियों - बिजली पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, स्वच्छ ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, शहरी गैस वितरक अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, मीडिया फर्म एनडीटीवी और सीमेंट कंपनियों- एसीसी और अंबुजा सीमेंट के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।