भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई के नए चेयरमैन के लिए इंटरव्यू को चंद घंटे पहले ही स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे क्या वजह रही, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाली कंपनी एफएसआईबी ने यह फैसला लिया है। भाषा की खबर के मुताबिक, हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इंटरव्यू की नई तारीख देश में नई सरकार के गठन के बाद तय की जाएगी। एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए एफएसआईबी ने इस मामले में चौंकाया है।
मौजूदा चेयरमैन 28 अगस्त को रिटायर होंगे
खबर के मुताबिक, वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) दिनेश खारा के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए इंटरव्यू लिया जा रहा था। दिनेश खारा 28 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। एफएसआईबी का नेतृत्व कार्मिक और शिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा करते हैं। पूर्व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैंन एवं प्रबंध निदेशक अनिमेष चौहान, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और पूर्व आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व प्रबंध निदेश शैलेन्द्र भंडारी इसके अन्य सदस्य हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस पद के लिए सबसे आगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तीन प्रबंध निदेशक- सी.एस. शेट्टी, अश्विनी कुमार तिवारी और विनय एम. टोंस हैं। बैंक के चौथे प्रबंध निदेशक आलोक कुमार चौधरी इसी साल जून के आखिर में रिटायर हो जाएंगे।
एसबीआई ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय स्टेट बैंक यानी ने चौथी तिमाही में 23.98 प्रतिशत की अच्छी बढ़त के साथ 20,698 करोड़ रुपये का शुद्र लाभ कमाया। एक साल पहले यह मुनाफा 16,695 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज इनकम 19.46 प्रतिशत बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2024 के लिए एसबीआई का परिचालन लाभ साल दर साल 12.05 प्रतिशत बढ़कर 93,797 करोड़ रुपये हो गया; जबकि Q4 FY24 के लिए परिचालन लाभ साल दर साल 16.76 प्रतिशत बढ़कर 28,748 करोड़ रुपये हो गया।
Latest Business News