A
Hindi News पैसा बिज़नेस हमारे कंगाल पड़ोसी देश के पास ईंधन खरीदने के पैसे खत्म, ज्यादातर पेट्रोल पंप हुए बंद

हमारे कंगाल पड़ोसी देश के पास ईंधन खरीदने के पैसे खत्म, ज्यादातर पेट्रोल पंप हुए बंद

श्रीलंका की वर्तमान आर्थिक स्थिति इतनी विकट है कि उसके पास ईंधन की दो खेप के भुगतान के लिए पर्याप्त मात्रा में अमेरिकी डॉलर भी नहीं है।

<p>Fuel </p>- India TV Paisa Image Source : FILE Fuel 

Highlights

  • श्रीलंका के पास ईंधन खरीदने के लिए नकदी खत्म हो गई
  • देश के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर ईंधन समाप्त हो गया है
  • इस संकट से निकलने का रास्ता ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी है

कोलंबो। हमारा पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश के पास पेट्रोल डीजल की भारी कमी है। पेट्रोल पंप सूखे पड़े हैं। लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। हालत इतनी खराब है कि अब वहां की सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। सरकार की तिजोरी एकदम खाली है। उसके पास विदेशों से तेल आयात करने का पैसा खत्म हो गया है। वहीं जो तेल आयात किया भी है, उसकी रकम भी चुकाने में यह देश फिलहाल असमर्थ है।

 

श्रीलंका सरकार ने सोमवार को स्वीकार किया कि उसके पास ईंधन खरीदने के लिए नकदी खत्म हो गई है और देश के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर ईंधन समाप्त हो गया है। विदेशी मुद्रा संकट की वजह से इस द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है। श्रीलंका की वर्तमान आर्थिक स्थिति इतनी विकट है कि उसके पास ईंधन की दो खेप के भुगतान के लिए पर्याप्त मात्रा में अमेरिकी डॉलर भी नहीं है।

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला ने सोमवार को कहा

ईंधन की दो खेप आज आ गई हैं, लेकिन हम इसका भुगतान करने में असमर्थ हैं।

तेल मंगाने के पैसे खत्म 

पिछले सप्ताह सरकारी रिफाइनरी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने कहा था कि उसके पास विदेशों से आपूर्ति खरीदने के लिए नकदी नहीं है। सरकार द्वारा तय कीमतों पर डीजल की बिक्री के कारण 2021 में सीपीसी को 41.5 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। गम्मनपिला ने कहा, ‘‘मैंने जनवरी में दो बार और इस महीने की शुरुआत में डॉलर के संकट के कारण ईंधन की कमी के बारे में चेतावनी दी थी।’’

फिलहाल भारत ही सहारा

विदेशी मुद्रा संकट की वजह से श्रीलंका का ऊर्जा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। श्रीलंका ईंधन के लिए मुख्य रूप से आयात पर निर्भर है। ईंधन की कमी के कारण देश के पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई हैं। गम्मनपिला ने कहा कि इस संकट से निकलने का एकमात्र रास्ता ईंधन की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी है। मंत्री ने सरकार से ईंधन आयात पर सीमा शुल्क को कम करने का भी आग्रह किया ताकि जनता को इसका लाभ दिया जा सके। इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका ने भारतीय कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से 40,000 टन डीजल और पेट्रोल खरीदा था ताकि देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जा सके। 

 

Latest Business News