A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हो गया ये उलटफेर, इतना दर्ज हुआ टोटल फिगर, जानें गोल्ड रिजर्व

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हो गया ये उलटफेर, इतना दर्ज हुआ टोटल फिगर, जानें गोल्ड रिजर्व

डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।

सितंबर के आखिर में भंडार 704. 885 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।- India TV Paisa Image Source : FILE सितंबर के आखिर में भंडार 704. 885 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 10. 746 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 690. 43 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। हाल के समय में भंडार में सबसे बड़ी गिरावट में से एक है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लगातार दूसरे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में भंडार 3. 709 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 701. 176 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया था। सितंबर के आखिर में भंडार 704. 885 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

स्वर्ण भंडार 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटा

खबर के मुताबिक, शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 अक्टूबर को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां, जो भंडार का एक प्रमुख घटक है, 10. 542 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 602. 101 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है। आरबीआई ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 65.658 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया।

एसडीआर 86 मिलियन अमेरिकी डॉलर घट गया

केंद्रीय बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 86 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.339 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। आंकड़ों के मुताबिक, आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 4.333 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गई।

पहली बार जब 700 अरब डॉलर के पार  

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 12.59 अरब डॉलर बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 704.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.29 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था। मौजूदा 12.59 अरब डॉलर, अब तक की सबसे अधिक साप्ताहिक वृद्धि में से एक है। यह पहली बार है जब भंडार 700 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है।

Latest Business News