देश को एक नई एयरलाइंस मिलने जा रही है। नागर विमानन मंत्रालय से फ्लाई91 को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिल गया है। कंपनी की क्षेत्रीय स्तर पर उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है। बता दें कि उड़ान सेवा की शुरुआत देश के छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए की गई थी।
कंपनी ‘जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’, फ्लाई91 ब्रांड के तहत उड़ानों का परिचालन करेगी। यह कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के वरिष्ठ कार्यकारी रह चुके मनोज चाको तथा फेयरफैक्स इंडिया के पूर्व प्रमुख हर्ष राघवन द्वारा प्रविर्तत है।
चाको ने कहा कि क्षेत्रीय एयरलाइन का मुख्यालय गोवा में होगा और यह एटीआर 72-600 विमान के बेड़े का परिचालन करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने प्रस्तावित एयरलाइन को अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया है। NOC प्राप्त होने के साथ एयरलाइन जल्दी ही हवाई परिचालक का परमिट लेने के लिये नागर विमानन महानिदेशालय के पास आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
Latest Business News