A
Hindi News पैसा बिज़नेस IPO खुलने से पहले 60 रुपये पहुंच गया इस कंपनी के शेयर पर GMP, जानिए डिटेल्स

IPO खुलने से पहले 60 रुपये पहुंच गया इस कंपनी के शेयर पर GMP, जानिए डिटेल्स

Flair Writing IPO: फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ का जीएमपी 60 रुपये के आसपास चल रहा है। ये आईपीओ कल से काम निवेशकों के लिए खुल रहा है।

IPO - India TV Paisa Image Source : FILE IPO

पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग का आईपीओ बुधवार (22 नवंबर) को खुलने जा रहा है। शुक्रवार (24 नवंबर) तक ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का  इश्यू साइज 593 करोड़ रुपये का है। इसका प्राइस बैंड 288 रुपये प्रति शेयर से लेकर 304 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 

 फ्लेयर राइटिंग आईपीओ डिटेल्स

इस 593 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू में 292 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है, जबकि 301 करोड़ रुपये का ओएफएस है। इसका लॉट साइज 49 शेयरों का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹14,896 है।

फ्लेयर राइटिंग का जीएमपी 

आईपीओ खुलने से पहले प्लेयर राइटिंग के शेयर के जीएमपी में उछाल देखने को मिला है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ये 60 रुपये के आसपास चल रहा है। इससे पता चलता है कि फ्लेयर राइटिंग के इक्विटी शेयर अपने इश्यू प्राइस 304 रुपये की तुलना में ग्रे मार्केट में 60 रुपये अधिक कारोबार कर रहे हैं।

60 रुपये के आज के जीएमपी और 304 रुपये के इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए, फ्लेयर राइटिंग शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत  364 रुपये प्रति शेयर ( 304 रुपये + 60 रुपये) पर हो सकती है।  फ्लेयर राइटिंग के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

फ्लेयर राइटिंग का कारोबार 

फ्लेयर राइटिंग एक पेन बनाने वाली कंपनी है। कंपनी देश की टॉप 3 राइटिंग कंपनियों में शामिल है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 915.55 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के पास 9 प्रतिशत के करीब मार्केट शेयर है। 

Latest Business News