अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 70 रुपये की गिरावट के साथ 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 230 रुपये की तेजी के साथ 73,280 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी तेजी के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। गांधी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स पांच सप्ताह के निचले स्तर से उबरकर 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 101.96 पर कारोबार कर रहा है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव रहा।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 9 रुपये की गिरावट के साथ 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 9 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,744 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 72,789 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 101 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,789 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 13,644 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यम: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई।
Latest Business News