Facebook, Twitter and Amazon original name: हम सब कहते हैं कि आखिर नाम में क्या रखा है, लेकिन आज के जमाने में नाम में ही सबकुछ रखा हुआ है, क्योंकि नाम से ही किसी व्यक्ति, किसी फर्म, किसी कंपनी की बेहतर पहचान होती है। दूसरी ओर बात करें अगर आज के समय की मशहूर कंपनियों की तो उनके लिए उनका नाम ही सब कुछ है और इसमें यह बदलाव सही समय पर किये जाते रहते हैं। आजकल के दौर में नाम कहीं न कहीं बेहतर ब्रांडिंग का काम करते हैं, ऐसे में बड़ी कंपनियों को जब लगता है कि इसमें समय के अनुसार बदलाव कर देना चाहिये तो कर देना चाहिये। आज हम आपको ट्विटर, फेसबुक और अमेजन के असली नामों से परिचित कराने वाले हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में।
ट्विटर का ओरिजिनल नाम
बता दें कि ट्विटर पॉडकास्ट के रूप में सबसे पहले आया था, जहां इसका नाम ऑडियो (Odeo) था न कि ट्विटर। दूसरी ओर कंपनी में बदलावों के चलते इसका नाम बाद में बदल दिया गया, जहां इसे बाद में ट्विटर नाम दिया गया। वहीं जब इसे शुरुआत में एप के रूप में लाया गया था तो इसका नाम Twitch रखा गया था। वहीं थोड़े समय बाद इसका नाम ट्विटर रख दिया गया, जिसका अर्थ होता है चहचहाना।
फेसबुक ओरिजिनल नाम
फेसबुक की शुरुआत सन 2003 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फेसमैश नाम से हुई थी, जहां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कुछ नियमों का उल्लंघन करने पर इसका नाम thefacebook कर दिया गया था। इसके बाद सन 2005 में इस कंपनी के नाम से the को हटा दिया गया और फेसमैश को facebook नाम से रजिस्टर्ड करा दिया गया। दूसरी ओर हाल में ही इसका नाम फिर से बदला गया है, जहां इसका नाम भविष्य के लिए मेटा कर दिया गया है।
अमेजन ओरिजिनल नाम
बता दें कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस इसका नाम पहले relentless रखना चाहते थे लेकिन बाद में डिक्शनरी सर्च के दौरान उनकी नजर Amazon पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने इसका नाम Amazon.com कर दिया। दूसरी ओर अगर आप इस समय ब्राउजर पर relentless.com सर्च करेंगे तो आप सीधे अमेजन की ऑफिशियल साइट पर पहुंच जायेंगे। इसके साथ ही अमेजन का नाम दुनिया की सबसे बड़ी नदी के नाम पर रखा गया था, क्योंकि Amazon उस समय दुनिया की सबसे बड़ी किताबों की दुकान (ऑनलाइन) शुरू करने जा रही थी।
इंस्टाग्राम का यह है ओरिजिनल नाम
इंस्टाग्राम पहले फेसबुक के स्वामित्व में नहीं थी, उस समय इसका नाम बरबन था। वहीं इंस्टाग्राम का यह नाम इसके फाउंडर्स केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रिगर ने रखा था, जहां शुरुआत में इस एप में लोकेशन शेयरिंग, चेक इन, फोटो शेयरिंग के फीचर्स ही मौजूद थे। इसके साथ ही शुरुआत में यह एप काफी जटिल था, जिसमें बाद में काफी बदलाव किए गए हैं।
जोमैटो का यह नाम आप जानते हैं क्या
सन 2010 में जोमैटो को फूडीबे नाम से लॉन्च किया गया था, बाद में इसकी कामयाबी को देखते हुये इसका नाम जोमैटो कर दिया गया। वहीं ऑनलाइन फूड प्रोवाइड कराने के मामले में यह कंपनी काफी लोकप्रिय है।
Latest Business News