नयी दिल्ली। भारतीय कृषि और प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादों की मांग विदेशों में तेजी से बढ़ रही है। इन वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह अप्रैल-जनवरी के दौरान 23 प्रतिशत बढ़कर 19.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक साल पहले समान अवधि में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 15.97 अरब डॉलर रहा था। समीक्षाधीन अवधि में चावल का निर्यात 7.7 अरब डॉलर के साथ शीर्ष पर था। इसी तरह गेहूं का निर्यात बढ़कर 1.74 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दस महीने में मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों का निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 3.40 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि फलों और सब्जियों का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 1.20 अरब डॉलर रहा।
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण (एपीडा) के चेयरमैन एम अंगमुथु ने कहा, ‘‘हम निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि निर्यात नीति, 2018 के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों के सहयोग से बुनियादी ढांचे के विकास पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
Latest Business News