A
Hindi News पैसा बिज़नेस EMI Burden: चार बैंकों ने Home Loan महंगा किया, अगर आपने लिया है कर्ज तो बढ़ेगी ईएमआई

EMI Burden: चार बैंकों ने Home Loan महंगा किया, अगर आपने लिया है कर्ज तो बढ़ेगी ईएमआई

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद बैंकों भी कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया है।

<p>Home Loan</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Home Loan

Highlights

  • महंगाई को काबू करने के लिए दो बार रेपो रेट बढ़या RBI ने
  • खुदरा महंगाई 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है बीत कई महीनों से
  • आरबीआई के अनुसार, आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना

EMI Burden: RBI द्वारा रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी और निजी बैंकों ने होम, कार लोन महंगा करना शुरू कर दिया है। आज चार बैंकों ने होम लोन पर ब्याज बढ़ाया है। जिन बैंकों ने होम लोन पर ब्याज बढ़ाया है उनके नाम हैं, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी(ICICI Bank, Bank of Baroda, Bank of India, PNB)।

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने बाहरी बेंचमार्क उधार दर (आईईबीएलआर) को रेपो दर से जोड़कर 8.60% प्रति वर्ष कर दिया है। यह 8 जून, 2022 से प्रभावी है। 

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 7.40% होगी, जो 9 जून, 2022 से प्रभावी होगी।

PNB

पंजाब नेशनल बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 7.40% होगी, जो 9 जून, 2022 से प्रभावी होगी।

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया ने भी दरों में संशोधन किया है। वेबसाइट के अनुसार, 8 जून 2022 से प्रभावी आरबीएलआर संशोधित रेपो दर (4.90%) के अनुसार 7.75% है। 

कितनी बढ़ेगी आपकी ईएमआई 

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.5% की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में बढ़ोतरी के बाद, बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी इसी अनुसार में वृद्धि करेंगी। अगर मान लेते हैं कि 0.50 फीसदी की वृद्धि होती है तो नीचे दिए गए ग्राफ से आप समझ सकते हैं कि आपकी होम और कार लोन की ईएमआई कितनी बढ़ सकती है। 

उदाहरण से समझें कितनी बढ़ सकती है ईएमआई 

Image Source : India TVHome Loan

कार लोन पर इतनी बढ़ सकती है ईएमआई 

Image Source : India TVCar Loan 

 

Latest Business News