A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस हफ्ते आ रहे EMA Partners India और Laxmi Dental के IPO, जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल्स

इस हफ्ते आ रहे EMA Partners India और Laxmi Dental के IPO, जानिए प्राइस बैंड और दूसरी डिटेल्स

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा।

आईपीओ मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ मार्केट

ईएमए पार्टनर्स इंडिया 17 जनवरी को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 117-124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 21 जनवरी को बंद होगा। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी इश्यू से लगभग 76.01 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ खुलने के पहले एंकर यानी बड़े निवेशक 16 जनवरी को बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयरों को एनएसई इमर्ज के लघु एवं मध्यम उद्यम (SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

53.34 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू

इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 1,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। मसौदा दस्तावेजों (RHP) के मुताबिक, आईपीओ में 53.34 लाख इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के अलावा प्रमोटर्स - कृष्णन सुदर्शन और सुब्रमण्यम कृष्णप्रकाश की तरफ से 7.96 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है। पब्लिक शेयरहोल्डर शेखर गणपति भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। ईएमए पार्टनर्स के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास 86.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 13.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

लक्ष्मी डेंटल ने जुटाए 314 करोड़ रुपये

उधर ऑर्बिमेड-समर्थित लक्ष्मी डेंटल ने अपना आईपीओ खुलने से पहले एंकर यानी बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है। शुक्रवार को बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के मुताबिक, एंकर चरण में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और विदेशी इकाइयों की भागीदारी देखी गई। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, टाटा एमएफ, बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स और नैटिक्सिस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स सहित अन्य को इस चरण में शेयर आवंटित किए गए हैं। सर्कुलर के अनुसार, मुंबई स्थित लक्ष्मी डेंटल ने 31 इकाइयों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 73.39 लाख शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का कुल आकार 314.12 करोड़ रुपये हो गया है।

13 जनवरी को खुलेगा आईपीओ

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा। मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तकों राजेश व्रजलाल खाखर एवं समीर कमलेश मर्चेंट और अन्य शेयरधारकों द्वारा 560 करोड़ रुपये मूल्य के 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 37.38 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Latest Business News