A
Hindi News पैसा बिज़नेस सिर्फ 1 दिन में 2,41,700 करोड़ रुपये कम हो गई इस शख्स की नेटवर्थ, जानिए कुल कितनी है दौलत?

सिर्फ 1 दिन में 2,41,700 करोड़ रुपये कम हो गई इस शख्स की नेटवर्थ, जानिए कुल कितनी है दौलत?

Elon Musk Net worth : बुधवार को दुनिया के टॉप-16 सबसे अमीर लोगों में से सभी की नेटवर्थ गिरी है। टेस्ला के शेयर में गिरावट से एलन मस्क की नेटवर्थ में बुधवार को जबरदस्त गिरावट आई है।

नेटवर्थ- India TV Paisa Image Source : PIXABAY नेटवर्थ

Elon Musk Net worth : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को सिर्फ एक दिन में ही एलन मस्क की नेटवर्थ 28.4 अरब डॉलर गिर गई। रुपये में देखें तो यह रकम करीब 2,41,700 करोड़ रुपये बैठती है। टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ में आई इस गिरावट की प्रमुख वजह टेस्ला के शेयर का गिरना है। बुधवार को टेस्ला का शेयर 8.28 फीसदी गिर गया और 440.13 डॉलर पर आ गया। मस्क की नेटवर्थ में 1 दिन में जितनी गिरावट हुई है, उतनी दौलत अच्छे-अच्छे अरबपतियों के पास नहीं होती। इस गिरावट के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ गिरकर 458 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में कुल 229 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबरपति अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस है, जिनकी कुल दौलत 240 अरब रुपये है।

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को दुनिया के टॉप-16 सबसे अमीर लोगों में से सभी की नेटवर्थ गिरी है। 17वें स्थान पर मुकेश अंबानी है, जिनकी नेटवर्थ में इजाफा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बुधवार को 72.5 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। इससे उनकी नेटवर्थ बढ़कर 94.7 अरब डॉलर हो गयी है। इस साल अब तक अंबानी की नेटवर्थ में 1.67 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

गौतम अडानी की नेटवर्थ

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ में बुधवार को 1.52 अरब डॉलर की गिरावट हुई। इससे अडानी की नेटवर्थ 78.3 अरब डॉलर रह गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 5.95 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

Latest Business News