Eid Bank Holiday 2024 : इस हफ्ते 9 अप्रैल यानी मंगलवार को गुड़ी पड़वा के चलते कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद अब इस हफ्ते में ही ईद भी आने वाली है। ऐसे में ग्राहकों का सवाल है कि ईद पर बैंक खुलेंगे या नहीं और छुट्टी रहेगी, तो किस दिन रहेगी। इस हफ्ते देश के कई राज्यों में बैंक सिर्फ 3 दिन ही खुल रहे हैं। ये दिन हैं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार। ईद के बाद दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा। इसके बाद रविवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है। आइए जानते हैं कि ईद पर कहां-कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी।
ईद पर रहेगी बैंकों की छुट्टी
ईद गुरुवार 11 अप्रैल को आ पड़ रही है। इस दिन चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। केरल में एक दिन पहले 10 अप्रैल को ईद की छुट्टी रहेगी।
इस महीने इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
10 अप्रैल 2024 : ईद के चलते कोच्ची और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024 : ईद के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल 2024 : दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 अप्रैल 2024 : हिमाचल दिवस के चलते गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024 : श्री राम नवमी के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 अप्रैल 2024 : गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
27 अप्रैल 2024 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
Latest Business News