A
Hindi News पैसा बिज़नेस पाकिस्तानियों पर दोहरी मार, आसमान छूती महंगाई के बाद अब इस नए संकट का करना पड़ रहा है सामना

पाकिस्तानियों पर दोहरी मार, आसमान छूती महंगाई के बाद अब इस नए संकट का करना पड़ रहा है सामना

सैकड़ों हजारों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है जबकि नौकरी करने वालों को 30 से 50 प्रतिशत वेतन कटौती का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तानियों पर दोहरी मार- India TV Paisa Image Source : PTI पाकिस्तानियों पर दोहरी मार

आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इसके अलावा, हर 10 से 15 दिनों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी और कर लगाने से आम आदमी का जीवन दयनीय हो गया है। अब एक नया संकट, छंटनी से पाकिस्तानियों को सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा व्यापार क्षेत्रों के लिए आयात पर प्रतिबंध लगाने और सभी एलसी (लीज क्रेडिट) को रोकने के साथ, अधिकांश विनिर्माण कंपनियां अपने प्लांट्स को बंद करने और हजारों वर्कस को निकालने पर मजबूर हैं। यह कंपनियां अपने उत्पादों के लिए आयातित वस्तुओं पर निर्भर हैं।

पांच साल बाद कंपनी ने निकाला 

देश की टॉप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में एक में कार्यरत सिविल इंजीनियर मूसा एक स्थायी कर्मचारी था और पिछले पांच वर्षों से काम कर रहा था। मूसा उन कर्मचारियों में से हैं, जिन्होंने अपनी फाइव-फिगर सैलरी वाली नौकरी खो दी। वह भी इंडस्ट्रियल प्लांट्स के बंद होने का शिकार हो गए। मूसा ने कहा, मैं वहां एक स्थायी कर्मचारी था। लेकिन सरकार के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध के कारण प्लांट बंद हो गए और मैंने अपनी नौकरी खो दी। मेरे पास पांच (पत्नी और तीन बच्चे) का परिवार है और मैं घर में अकेला कमाने वाला व्यक्ति हूं। देश पर मंडरा रहे आर्थिक संकट ने निश्चित रूप से आम आदमी को न केवल अपनी जीवन शैली और रहन-सहन की स्थितियों पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर किया है, बल्कि यह भी सामने रखा है कि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कभी न खत्म होने वाला संघर्ष है।

हजारों लोगों की नौकरी गई 

सैकड़ों हजारों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है जबकि नौकरी करने वालों को 30 से 50 प्रतिशत वेतन कटौती का सामना करना पड़ा है। कई ऐसे हैं जिनकी तनख्वाह में महीनों तक लगातार देरी होती है, जिससे उनके लिए अपने खचरें को मैनेज करना और परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना और भी मुश्किल हो जाता है। मूसा ने कहा, इस समय हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि चीजें बेहतर होंगी। क्योंकि, आज हम जहां खड़े है, वहां आम आदमी का जीवन नीचे गिर रहा है। आने वाले दिनों में आम आदमी के लिए पहले से ही विकट स्थिति और भी बदतर होने की उम्मीद है। अधिक कर लगाने, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि और मुद्रास्फीति, जो वर्तमान में लगभग 27 प्रतिशत है और 35 प्रतिशत से अधिक जाने की उम्मीद है, आम आदमी पर असर डालेगी।

Latest Business News