A
Hindi News पैसा बिज़नेस डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और इस देश को दिया झटका, 25% तक अतिरिक्त टैरिफ लगाने का किया वादा

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और इस देश को दिया झटका, 25% तक अतिरिक्त टैरिफ लगाने का किया वादा

ट्रंप ने कहा कि मैंने चीन के साथ भारी मात्रा में ड्रग्स, खासतौर से फेंटेनाइल, को अमेरिका में भेजे जाने के बारे में कई बार बातचीत की है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि वादों के विपरीत, बीजिंग ने ऐसे ड्रग डीलरों पर मृत्युदंड नहीं लगाया।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (जनवरी में शपथ लेंगे) डोनाल्ड ट्रंप।- India TV Paisa Image Source : REUTERS अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (जनवरी में शपथ लेंगे) डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (जनवरी में शपथ लेंगे) डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। अब उनके ताजा बयान ने तीन देशों को झटका दे दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आने वाले सभी चीनी सामानों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ बढ़ाने की योजना बनाई है। ट्रंप ने चीन के अलावा कनाडा और मैक्सिको पर भी अतिरिक्त 25 प्रतिशत लगाने का वादा कर दिया है। ट्रंप ने यह जानकारी बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर दी।

क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौता खत्म हो जाएगा

सीएनबीसी की खबर के मुताबिक, ट्रंप के इस पोस्ट के बाद एक और पोस्ट आई। इसमें  ट्रम्प ने कहा कि 20 जनवरी को बाकी आदेशों में से पहला मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने वाला भी होगा। इससे क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौता खत्म हो जाएगा। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। ट्रंप ने टैरिफ लगाने की वजह अवैध आव्रजन और अवैध ड्रग व्यापार बताई।

ट्रंप ने दिया तर्क

ट्रंप ने कहा कि मैंने चीन के साथ भारी मात्रा में ड्रग्स, खासतौर से फेंटेनाइल, को अमेरिका में भेजे जाने के बारे में कई बार बातचीत की है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि वादों के विपरीत, बीजिंग ने ऐसे ड्रग डीलरों पर मृत्युदंड नहीं लगाया। फेंटेनाइल, एक सिंथेटिक ओपिओइड, एक नशीली दवा है, जिसके कारण अमेरिका में हर साल ओवरडोज से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में ज्यादातर मैक्सिको के जरिए ड्रग्स की आवक हो रही है जो इतनी मात्रा में पहले कभी नहीं देखी गई। जब तक वे रुक नहीं जाते, हम चीन से अमेरिका में आने वाले उनके सभी प्रोडक्ट्स पर 10% अतिरिक्त टैरिफ वसूलेंगे।

चीनी वस्तुओं पर 60% टैरिफ लगाने की दी थी धमकी

राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार करते समय  डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 60% टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी। सितंबर तक के अमेरिकी डेटा के मुताबिक, मैक्सिको अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, उसके बाद कनाडा और चीन का स्थान है।

Latest Business News